छत्तीसगढ़
तीन हजार लीटर नकली घी तथा 1215 लीटर रिफाइन तेल और 855 लीटर वनस्पति(डालडा ) बरामद
Three thousand liters of fake ghee, 1215 liters of refined oil and 855 liters of vegetable (dalda) recovered.
अंबिकापुर । महाराष्ट्र के गोंदिया से आया एक कारोबारी अंबिकापुर में नकली घी बनाकर खपा रहा था। शुक्रवार को शिकायत मिलते ही खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ छापा मार कर इस अवैध कारोबार का राजफाश किया। व्यवसायी द्वारा एक स्थानीय कंपनी के वनस्पति (डालडा) तथा सोयाबीन रिफाइन तेल को मिलाकर नकली घी तैयार किया जा रहा था। मौके से लगभग तीन हजार लीटर नकली घी तथा 1215 लीटर रिफाइन तेल और 855 लीटर वनस्पति(डालडा ) बरामद किया है।