खेल

जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

Special record registered in the name of James Anderson

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया की ओर से रजत पाटीदार ने डेब्यू किया। इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल किया है। जेम्स ने मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। वे भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के 5वें प्लेयर बन गए हैं। भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की सूची में जेम्स एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं। जेम्स 41 साल 187 दिन के हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय ऑलराउंडर वीनू मांकड़ चौथे नंबर पर हैं। वे 1959 में 41 साल 300 दिन की उम्र में टेस्ट खेले थे। वीनू ने भारत के लिए 44 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 29 साल की उम्र में डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button