छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ में भर्ती पात्रता ऐसी कि नहीं मिल रहे खेल प्रशिक्षक, 84 में से 74 पद रिक्त

Recruitment eligibility in Chhattisgarh is such that sports trainers are not getting it, 74 out of 84 posts are vacant.

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में राज्य सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए भले ही सुधार करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन खेल प्रशिक्षकों की कमी दूर नहीं हो पा रही है। इसकी मुख्य वजह यहां की भर्ती पात्रता का नियम है। प्रदेश में प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए एनआइएस पटियाला की खेल डिग्री तथा छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। यह पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी नहीं मिल पा रहे हैं।

इस बात को विभागीय अधिकारी भी मान रहे हैं। प्रदेश में प्रशिक्षकों के 84 में से 74 पद रिक्त पड़े हुए हैं। 10 प्रशिक्षकों के भरोसे 20 से अधिक खेलों के खिलाड़ी हैं। इनमें से आर्चरी, वेट लिफ्टिंग और एथलेटिक्स के लिए प्रशिक्षकों की नियुक्ति इसी माह हुई है। हाकी, साफ्टबाल, कुश्ती, कबड्डी, क्रिकेट और फुटबाल को छोड़कर बाकी खेलों के लिए वर्षों से प्रशिक्षक नियुक्त नहीं हो पाए हैं।

विभाग की ओर से अब संविदा पर प्रशिक्षक रखने की तैयारी की जा रही है। प्रशिक्षकों की कमी से खिलाड़ियों को वह लाभ नहीं मिल पा रहा है, जो मिलना चाहिए। सरकार खेलों में सुधार करने का दावा कर रही है। खिलाड़ियों में खेलों के प्रति जागरूकता जरूर आई है, लेकिन खेल संसाधनों के मामले में पिछले पायदान पर हैं।

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण विभाग में संयुक्त संचालक, सहायक संचालक, वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल अधिकारी, वरिष्ठ प्रशिक्षक आदि के 293 पदों में से सिर्फ 76 भरे हुए हैं। विभाग की ओर से रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास किया जा रहा है। 110 पदों पर भर्ती की अनुमति के लिए वित्त विभाग को भेजा गया है।

37वां नेशनल गेम्स गोवा में आयोजित हुआ था, जिसमें प्रदेश से 27 खेलों में खिलाड़ियों ने भाग लिया था। तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक, बैडमिंटन, बास्केटबाल, बिलियर्ड्स, बाक्सिंग, साइकिलिंग, फेंसिंग, गतका, हैंडबाल इनडोर, हैंडबाल बीच, जूडो, कलारीपयट्टू, कयाकिंग कैनोइंग, मलखंब, मिनी गोल्फ, माडर्न पेंटाथायलान, पेनकाक सिलाट, रोलबाल, शूटिंग, स्क्वैश, ट्रायथलान, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती और वुशु में पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संचालक तनुजा सलाम ने कहा, विभाग की ओर से रिक्त पदों को भरने के लिए प्रयास किया जा रहा है। वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया है। तीन कोच की हाल ही में नियुक्ति की गई है। संविदा पर कोच के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button