छत्तीसगढ़

चौकीदारी करने वाले ग्रामीण की लाश नदी में मिली

The dead body of a villager who was on guard was found in the river.

कटघोरा। धनरास राखड़ डैम के पीछे हसदेव नदी में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी मच गई। दोपहर को नाव से नदी पार करते हुए कुछ ग्रामीणों ने शव को देखा और इसकी सूचना कटघोरा थाना में दी। सूचना मिलते ही कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने अपनी टीम को भेजा। शव नदी के बीच में पानी में डूबा हुआ था। शव को पानी से बाहर निकालने के बाद शिनाख्ती की गई, तो मृत व्यक्ति की पहचान धनसिंह मंझवार, डोंगाघाट ग्राम पंचायत धनगांव 50 वर्ष के रूप में हुई। मृतक राखड़ डैम में एक कंपनी में चौकीदारी का काम करता था। मृतक धनसिंह 19 अप्रैल को अपने घर से काम के लिए निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा। स्वजनों ने उसकी खोजबीन की थी, पर कहीं पता चला। मंगलवार को हसदेव नदी के पानी में उसका शव बरामद हुआ। कटघोरा पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि धनसिंह मंझवार की मौत कैसे और किन कारणों से हुई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button