चंगाई सभा मे पहुंचे किडनी फेल मरीज की मौत
Kidney failure patient who reached Changai Sabha dies
जांजगीर-चांपा। मालखरौदा ब्लाक के ग्राम छोटे सीपत में आयोजित चंगाई सभा मे पहुंचे एक ग्रामीण की मौत हो गई। मृतक किडनी का मरीज था। जानकारी के अनुसार मिशनरियों द्वारा छोटे सीपत में उद्धार का महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों को बहला फुसलाकर बीमारी दूर करने की बात कहकर बुलाया गया था। इस चंगाई सभा में किडनी फेल पेसेंट ग्राम अमेराडीह निवासी संत राम सिदार (39) भी अपनी बीमारी दूर होने का भरोसा लेकर पहुंचा था। जहां उसकी मृत्यु हो गई। सभा मे ग्रामीण की मौत होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पत्नी ने बताया कि वह चंगाई सभा में सम्मिलित होने आए थे यहां उसके पति की मौत हो गई। भाजपा नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव ने चंगाई सभा में हुई मौत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि चंगाई सभा की आड़ में यहां मतांतरण का खेल चल रहा है। प्रशासन को इस मामले को गम्भीरत से लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतांतरण करने जो गतिविधयां संचालित है उसे रोकना जरूरी है। अधिकारी ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे।