कामवाली बाई की मौत, पर बीजेपी ने की जांच की मांग
रायपुर। राजधानी रायपुर में आज दिनांक 06 जून 2023 को मोवा इलाके में एक कामवाली बाई की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत मामले में बीजेपी नेत्री ने उच्च स्तरीय जाँच की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेत्री श्रीमती सावित्री जगत ने बताया कि बुलेश्वरी बघेल पति पाल बघेल उम्र 24 वर्ष निवासी बी.एस.यू.पी. कॉलोनी, सउद, रायपुर (छ.ग.) की निवासी है। जो कि आज दिनांक 06/06/2023 को सुबह 8 बजे गृह कार्य करने के लिये पाम प्लाजा में कार्य करने गई थी। अपार्टमेंट में कुछ देर बाद पता चलता है कि वह महिला 8 मंजिला भवन से नीचे गिर गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इस बात का पता चलने पर भी जिसके घर वह काम करने गई हुई थी, वो लोग न ही नीचे आए और न ही उन्होंने कुछ किया। महिला की स्थिति को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त महिला उपर आठवीं मंजिल से गिरी नहीं बल्कि उसे मारकर फेंका गया है। उक्त घटना का थाना क्षेत्र थाना मोवा आता है।
मामले की उच्च स्तरीय जांच को लेकर भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव सावित्री जगत प्रीतम महानंद सूरज यादव बड़ी संख्या में जनता के साथ मांग को लेकर आज छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम श्री बिस्वाभूषण हरिचंदन जी, रायपुर एसएसपी और रायपुर कलेक्टर को मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने उनसे चर्चा ज्ञापन सौंपा गया है सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा नेत्री श्रीमती सावित्री ने कहा है कि मामले में एक हफ्ते में अगर कोई कार्रवाई नहीं होती तो समाज जनो द्वारा बड़ा आंदोलन करेंगे।