छत्तीसगढ़

करोड़ों की ठगी के चार आरोपित दिल्ली व उतर प्रदेश से गिरफ्तार

Four accused of fraud worth crores arrested from Delhi and Uttar Pradesh

कोंडागांव। गेंदसिंह नेताम निवासी माकड़ी थाना माकड़ी ने दिनांक 14 दिसंबर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपितों द्वारा द्वारा ईनाम एवं लॉटरी का पैसा दिलाने का लालच देकर प्रार्थी से 01 करोड़ 25 लाख रूपये की राशि अपने बैंक खाता में जमा करवाया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध कमांक-67/2023 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव दौलत राम पोर्ते के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश कुमार भार्गव के नेतृत्व में सायबर सेल कोण्डागांव एवं थाना माकड़ी की संयुक्त टीम गठित कर प्रकरण से संबंधित समस्त साक्ष्य संग्रहित एवं बैंक खातों की जानकारी एकत्रित करने निर्देशित किया गया। साक्ष्य संग्रहण एवं प्रकरण से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हो जाने के उपरांत गैंद लाल नेताम के साथ ठगी के आरोपित दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के होना पाये जाने से उप पुलिस अधीक्षक सायबर सेल सतीश भार्गव के नेतृत्व में आरोपितों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए गठित 13 सदस्य संयुक्त टीम को दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के लिये रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये दिल्ली एवं गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में कैम्प कर आरोपितों की उनके रहने के संभावित ठिकानों पर लगातार 05 दिनों तक नियमित रूप से रेकी की गई, आरोपितों के तस्दीक उपरांत वहाँ के स्थानीय पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबीश देकर आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। अपराध में सलिप्त होने से निम्न आरोपितों को विधिवित गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुमला रकम 51 लाख 20 हजार की सम्पत्ति जब्त की आरोपित। सौरव वर्मा पिता महेंदर वर्मा उम्र 32 वर्ष जाति सोनार पता। ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल डीएलएफ अंकुर विहार तह० लोनी थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद, नेहा वर्मा पति सौरव वर्मा पिता महेंदर वर्मा उम्र 32 वर्ष जाति सोनार पता। ठसवबा राज अपार्टमेंट प्रथम तल डीएलएफ अंकुर विहार तह० लोनी थाना अंकुर विहार जिला गाजियाबाद ,गिरिश बाबू पिता स्व० रामप्रकाश उम्र 58 वर्ष जाति सोनार राम पार्क शिद्ध बाबा मंदिर के पास ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद , मानवेंद्र वर्मा पिता गिरिश बाबू उम्र 22 वर्ष जाति सोनार राम पार्क शिद्ध बाबा मंदिर के पास ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद सभी निवासी उत्तर प्रदेश, जब्त सम्पत्ति का विवरण – नगदी रकम 03 लाख रूपये, 50 वर्ग गज का आवासीय भूमि का दस्तावेज कीमती लगभग 20 लाख रूपये, 522 वर्गफुट का एक फ्लैट की दस्तावेज कीमती लगभग 25 लाख रूपये, 02 नग डेल कम्पनी का लैपटाप कीमती लगभग 01 लाख रूपये, 05 नग फोन 01 लाख 75 हजार रूपये, 01 नग आईपैड कीमती 45 हजार रूपये, एटीम कार्ड 23 नग, बैंक पासबुक 03 नग, चेक बुक 06 नग, मोटर सायकल का आर. सी. बुक,घटना में प्रयुक्त सिम कार्ड 20 नग।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button