छत्तीसगढ़

कई इलाके जलमग्न, दिन में भीषण गर्मी के बाद शाम को बारिश की संभावना आज भी

Many areas submerged, after scorching heat during the day, there is a possibility of rain in the evening even today.

बिलासपुर । शहर में बुधवार की दोपहर भीषण गर्मी के बाद शाम को मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में काले बादल छा गए। तेज गर्जना के साथ शुरू हुई झमाझम वर्षा ने देखते ही देखते पूरे शहर को जलमग्न कर दिया। पुराना बस स्टैंड, विनोबा नगर, हंसा विहार, सरकंडा, तोरवा, सिरगिट्टी समेत सभी निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आमजन के लिए एक ओर गर्मी से राहत तो दूसरी ओर जलभराव आफत बनी। शाम छह बजे लगभग अचानक शुरू हुई 40 मिनट की वर्षा ने कई लोगों को गर्मी व उमस से राहत दी, लेकिन जलभराव की समस्या ने उनके लिए नई मुश्किलें खड़ी कर दी। पुराना बस स्टैंड पर पानी भर जाने से यातायात में दिक्कत हुई। वहां खड़े वाहन पानी में फंस गए और राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विनोबा नगर और हंसा विहार में भी हालात कुछ अलग नहीं थे, यहां के घरों और दुकानों में पानी घुस जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सरकंडा और तोरवा इलाकों में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों के घरों और सड़कों पानी भर गया। सिरगिट्टी क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति गंभीर रही, जिससे स्थानीय निवासियों को पानी निकालने मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि इस वर्षा ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई, लेकिन जलभराव की समस्या ने उनकी समस्याओं को कई गुना बढ़ा दिया। लोगों ने नगर निगम से जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है। वे चाहते हैं कि निचले इलाकों में जल निकासी की बेहतर व्यवस्था हो ताकि इस साल आगे बारिश के दौरान उन्हें इस समस्या का सामना न करना पड़े। मौसम वेधशाला के मौसम विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में 13 जून को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के छींटे पड़ने की सम्भावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ रहने का अनुमान है। यानी बिलासपुर में बुध जैसी स्थिति गुरु को भी बने रह सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button