छत्तीसगढ़

ऑनलाइन सट्टा से देश-विदेश में बनाया काला साम्राज्य

Black empire created in India and abroad through online betting

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के खिलाफ रायपुर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े मुख्य आरोपियों को भारत लाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है।

पुलिस हेड क्वार्टर के जरिए केंद्रीय गृह मंत्रालय जाएगी। भिलाई निवासी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के दुबई में होने की सूचना पुलिस को मिली है। दोनों के खिलाफ स्थाई वारंट जारी किया गया है। साथ ही साथ रेड कॉर्नर नोटिस, कुर्की संबंधी दस्तावेज और आरोपियों के प्रत्यर्पण को लेकर जरूरी दस्तावेज तैयार किए गए हैं। इसके पहले दुर्ग पुलिस ने पत्र लिखा था।

जानकारी के अनुसार सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल अभी दुबई में हैं। पुलिस के पास दोनों के अपराध से जुड़े पर्याप्त सबूत हैं। साथ ही साथ अब भी जिन खातों से ट्रांजेक्शन हो रहा है उन खातों को पुलिस दोबारा ऑडिट करा रही है।

ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां खाता धारकों को ये नहीं पता था कि उनके अकाउंट में किस तरह का ट्रांजेक्शन हो रहा है। इसलिए ऐसे खाता धारकों को विवेचना से पुलिस बाहर रखेगी। वहीं जो लोग फिजिकली और पूरी तरह से पैसों के ट्रांजेक्शन में शामिल हैं, उन्हें पुलिस की जांच का सामना करना पड़ेगा। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के खिलाफ ईडी और भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से लगातार यूएई की सरकार से संपर्क किया गया है।

ईओडब्ल्यू भी कर रही तैयारी

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई से छत्तीसगढ़ लाने की तैयारी कर रही है। 19 जुलाई को रायपुर के स्पेशल कोर्ट में ईओडब्ल्यू ने 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया था।

इसमें सौरभ, रवि और शुभम सोनी को फरार बताया है। सरकार इन आरोपितों को दुबई से रायपुर लाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखेगी। मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रवि उप्पल को दुबई से भारत लाने के लिए रायपुर की स्पेशल कोर्ट में आवेदन लगाया था। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

चार हजार के करीब पैनल चलाने वाले

आनलाइन सट्टेबाजी एप के जरिए सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने देश में करीब चार हजार पैनल ऑपरेटरों का नेटवर्क खड़ा किया। हर पैनल ऑपरेटर के पास 200 ग्राहक हैं जो सट्टा लगाते थे। कहा जा रहा है कि इस तरह से दोनों रोजाना 200 करोड़ की कमाई कर रहे हैं। अपनी इसी काली कमाई से संयुक्त अरब अमीरात में अपना साम्राज्य खड़ा कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button