छत्तीसगढ़
एक पेड़ माँ के नाम : कलेक्टर और सीईओ ने किया पौधरोपण
One tree in the name of mother: Collector and CEO planted sapling
जगदलपुर । “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर कलेक्टर विजय दयाराम के परिवार के साथ अपने शासकीय निवास के परिसर में पौधरोपण किया। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे ने भी अपने निवास में पौधरोपण किया। इस अवसर पर वन विभाग का अमला भी मौजूद रहा। ज्ञात हो कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान का शुभारंम्भ किया है, और देशवासियों के साथ दुनियाभर के लोंगो से आग्रह किया है कि वे अपनी माँ के साथ मिलकर या उनके नाम पर एक पेड़ अवश्य लगाये। बस्तर में वन विभाग के सौजन्य से “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर निःशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है।बस्तर वनमंडल द्वारा 01 जुलाई से हरियाली प्रसार योजना के तहत भी पौधो का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है।