अब ईडी के कटघरे में एसपी, निकलेगा महादेव का सच
रायपुर। महादेव ऑनलाईन गेमिंग ऐप मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है। इसी बीच प्रवर्तन निदेशालय ने दो जिलों के पुलिस अधीक्षकों को पूछताछ के लिए तलब किया। इनमें कवर्धा के एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से गुरुवार को पूछताछ हुई।
पता चला है, ईडी ने पहले उनके व्हाट्सएपर पर समंस किया। इसके बाद कॉल करके सूचना दी। अभिषेक पल्लव 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे रायपुर के पचपेड़ी चौक स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। उनसे करीब पांच घंटे पूछताछ चली। अभिषेक से दुर्ग में पोस्टिंग के दौरान महादेव ऐप के खिलाफ की गई कार्रवाइयों की जानकारी ली गई। ईडी ने उनसे एक मीडिया द्वारा किए गए स्टिंग आपरेशन के बारे में भी पूछा। इसके बाद ईडी ने उन्हें वापिस जाने कह दिया। शाम पांच बजे अभिषेक पल्लव कवर्धा के लिए रवाना हो गए।
इसके बाद ईडी ने 10 नवंबर को रायपुर के एसएसपी प्रशांत अग्रवाल को सुबह साढ़े दस बजे ईडी आफिस बुलाया था। प्रशांत से इडी आफिस में पूछताछ शुरू हो गई है। ज्ञातव्य है, महादेव ऐप के कथिम मालिक शुभम सोनी ने एक वीडियो जारी कर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल समेत कई लोगों का नाम लिया था। इनमें से मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वीडियो जारी कर उनकी छबि को नुकसान करने वाले तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ उन्होंने मानहानि का नोटिस भेजा है।